
"मैंने 15 ओवर के बाद ही मैच देखना बंद कर दिया था, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई टक्कर ही नहीं बची है."
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एशिया कप 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए ग्रुप स्टेज के मुक़ाबले के एक दिन बाद यह
कुछ ऐसी ही कहानी रविवार 21 सितंबर को एशिया कप में दोनों देशों के बीच 'सुपर फ़ोर' मुक़ाबले में फिर से देखने को मिली.
भारत ने एक बार फिर से आसानी से पाकिस्तान को छह विकेट से मात दी.
मैच के बाद आधिकारिक प्रसारक सोनी स्पोर्ट्स पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी माना कि पाकिस्तान की टीम अब भारत को टक्कर नहीं दे पाती है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं बची है और इसके बारे में अब सवाल करना भी बंद कर देना चाहिए.
उन्होंने कहा, "आपको भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता के बारे में सवाल करने ही बंद कर देने चाहिए. क्योंकि मेरे मुताबिक़ अगर दो टीमें 15-20 मैच खेलती हैं, तो उसमें कोई टीम कोई टीम 7-8 से आगे चल रही है तो उसे अच्छा क्रिकेट खेलना कह सकते हैं. लेकिन 13-0 या 10-1 (मुझे पता नहीं क्या आँकड़े हैं) हो तो फिर ये राइवलरी नहीं है."

सूर्यकुमार यादव का इशारा टी20 इंटरनेशनल में भारत और पाकिस्तान के बीच आमने-सामने हुई टक्कर पर था.
दोनों देशों के बीच अभी तक 15 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से भारत को 11 में जीत मिली है, जबकि पाकिस्तान की टीम तीन मैचों में ही जीत दर्ज पाई है.
दोनों देशों के बीच खेला गया एक मुक़ाबला टाई रहा था.
बीते सोमवार 15 सितंबर को सौरव गांगुली ने तो यहाँ तक कह दिया था कि वो पाकिस्तान की बजाए भारत का मैच अफ़ग़ानिस्तान के साथ देखना पसंद करेंगे.
सौरव गांगुली ने कहा था, "भारत और पाकिस्तान के मैचों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है. लेकिन बीते चार-पाँच साल में कुछ भी काम नहीं कर पाया है और नतीजा एकतरफ़ा ही रहा है."
21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर 4 के मुक़ाबले के बाद वसीम अकरम और सौरव गांगुली की इसी बात को आगे बढ़ाते हुए दिखे.
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को इस तरह खेलते हुए देखना मुश्किल हो गया है. बीते चार-पाँच साल में पाकिस्तान, भारत का मुक़ाबला कर ही नहीं पाया है."
- एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को दी मात, लेकिन साहिबज़ादा फ़रहान के सेलिब्रेशन पर उठे सवाल
- भारत और पाकिस्तान आज फिर आमने-सामने, 'नो हैंडशेक' पर क्या है पूर्व क्रिकेटर्स की राय
- ओमान की क्रिकेट टीम कैसे बनी? जानिए गुजराती खिलाड़ियों के दबदबे के बारे में

तीन साल से ज्यादा का वक्त हो गया है पाकिस्तान की टीम किसी भी फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम को मात नहीं दे पाई है.
टी20 और वनडे में ये पाकिस्तान की भारत के ख़िलाफ़ लगातार सातवीं हार है.
सितंबर 2022 के एशिया कप के मुक़ाबले में आख़िरी बार पाकिस्तान की टीम ने भारत को पाँच विकेट से हराया था.
भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव होने की वजह से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सिरीज़ नहीं खेली जाती है.
2012-13 में जब पाकिस्तान की टीम ने भारत का दौरा किया था, तब दोनों देशों के बीच दो मैचों की टी20 सिरीज़ खेली गई थी और ये 1-1 से ड्रॉ रही थी.
इसके बाद से दोनों देशों की टक्कर एशिया कप और आईसीसी इवेंट्स में ही होती है.
वनडे में भी 2010 के बाद से दोनों देशों के बीच हुए मुक़ाबलों का रिकॉर्ड उठाकर देखा जाए, तो तब से लेकर अब तक दोनों टीमों के बीच 18 मैच खेले गए हैं. जिनमें से भारत को 13 में जीत मिली, जबकि पाकिस्तान की टीम महज चार मैचों में ही जीत दर्ज कर पाई. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा था.
हालाँकि 2017 में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर ख़िताब पर क़ब्ज़ा किया था.
लेकिन इसके बाद से वनडे में भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान को जीत का इंतज़ार है.
'भारत को नहीं दे सकते टक्कर'21 सितंबर को खेले गए मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम हर डिपार्टमेंट में पाकिस्तान से मज़बूत है.
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान समय पर विकेट ही नहीं ले पाया. एक बार अभिषेक शर्मा ने बल्लेबाज़ी करना शुरू किया, तो पाकिस्तान मैच से बाहर हो गया. भारतीय टीम काफ़ी मज़बूत है."
पहलगाम हमले के बाद जब मई में दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था, तो उसके बाद एशिया कप में ही भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं.
कड़ी टक्कर नहीं होने की वजह से ही शायद दोनों ही मुक़ाबलों में खेल से ज़्यादा चर्चा मैच के पहले और बाद जो हो रहा है, उसकी है.
दोनों ही मैचों में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाए.
इन दोनों मैचों के दौरान स्टेडियम की कई ख़ाली पड़ी कुर्सियाँ भी कहीं ना कहीं ये दिखाती है कि फ़ैंस की रुचि भी भारत-पाकिस्तान के बीच मैचों में कम हो रही है.
रविवार को खेले गए मैच के बाद एक भारतीय क्रिकेट फ़ैन ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "अकेले अभिषेक शर्मा ने ही पाकिस्तान की टीम को मात दे दी. मुझे नहीं लगता पाकिस्तान की टीम फ़ाइनल में पहुँच पाएगी. मुझे लगता है भारत की फ़ाइनल में टक्कर श्रीलंका या बांग्लादेश के साथ होगी."
"भारतीय टीम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखा रही है और ये पाकिस्तान की टीम उसका मुक़ाबला नहीं कर सकती है."
वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा, "आप इस तरह से खेलकर दुनिया की बेस्ट टीम को टक्कर नहीं दे सकते हैं."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
- गली क्रिकेट, भारत-पाकिस्तान मैच और शोर सियासत का : मोहम्मद हनीफ़ का ब्लॉग
- भारत-पाकिस्तान मैच पर रहा पहलगाम हमले का साया, खिलाड़ियों के ना 'दिल मिले' और ना ही हाथ
- भारत के साथ मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स क्या कह रहे हैं?
You may also like
जीएसटी दरों में कटौती से आतिथ्य, परिवहन और सांस्कृतिक क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा
11 साल बाद 'कुमकुम भाग्य' शो ऑफ एयर, सुप्रिया शुक्ला ने किया भावुक पोस्ट
फखर जमान को कैच आउट दिए जाने पर पाकिस्तानी कप्तान ने उठाए सवाल
काशीपुर में 'I Love मोहम्मद' जुलूस ने मचाया बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा!
Gautam Gambhir ने लिए पाकिस्तानी टीम के मज़े, Team India के खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम से बुलाकर दिया ये ORDER; देखें VIDEO