Next Story
Newszop

देशभर में मॉक ड्रिल कराने के पीछे मोदी सरकार की रणनीति क्या है?

Send Push
Getty Images

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से बढ़े तनाव के बीच भारत के गृह मंत्रालय ने सात मई, बुधवार को पूरे देश में मॉक ड्रिल कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे गए निर्देश में 244 सूचीबद्ध सिविल डिफ़ेंस ज़िलों में डिफ़ेंस का अभ्यास और रिहर्सल करने को कहा गया है.

रक्षा विश्लेषक राहुल बेदी ने बीबीसी से कहा, "साल 1971 की भारत पाकिस्तान जंग के बाद इतने बड़े पैमाने पर मॉक ड्रिल कराई जा रही है और इससे पता लगता है कि दोनों देशों के बीच हालात लगातार कितने बिगड़ रहे हैं."

मॉक ड्रिल में डिस्ट्रिक्ट कंट्रोलर्स, ज़िले के विभिन्न विभाग, एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस), कॉलेज और स्कूल के स्टूडेंट्स, होम गॉर्ड्स और सिविल डिफ़ेंस वॉलंटियर्स को शामिल होने का आह्वान किया गया है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए

मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी देते हुए कर्नाटक के डायरेक्टर सिविल डिफ़ेंस, डीजीपी फ़ायर इमरजेंसी सर्विसेज़ प्रशांत कुमार ठाकुर ने , "कर्नाटक समेत सभी राज्यों के अधिकारियों की गृह मंत्रालय के साथ मीटिंग हुई, जिसमें संभावित ख़तरों को लेकर सिविल डिफ़ेंस और इमरजेंसी रेस्पांस की तैयारी को लेकर चर्चा की गई."

समाचार एजेंसी के अनुसार, लखनऊ के पुलिस लाइन्स में मॉक ड्रिल किया गया जिसमें आग बुझाने और लोगों को बचाने का अभ्यास किया गया.

इसी तरह जम्मू के एक स्कूल में स्टूडेंट्स को दी गई.

समाचार एजेंसी , मंगलवार को पंजाब में मोहाली, अमृतसर, पटियाला, जालंधर समेत 20 जगहों पर मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया.

बीजेपी ने अपने सांसदों, कार्यकर्ताओं से की अपील image ANI पहलगाम में चरमपंथी हमले के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की थी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने एक्स अकाउंट पर सभी नागरिकों, बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं, छात्रों से इस मॉक ड्रिल में वॉलंटियर बनने की की है.

इसमें कहा गया है, "मॉक ड्रिल में प्रमुख रूप से हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन सक्रिय करना, हमले के दौरान नागरिकों और छात्रों को आत्म-सुरक्षा का प्रशिक्षण देना, दुर्घटना के समय ब्लैकआउट उपायों को लागू करना, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को तेज़ी से छिपाना, और बचाव की योजनाओं को दुरुस्त करना और उसका अभ्यास करना शामिल है."

बीजेपी के संसदीय पार्टी कार्यालय ने इस मॉक ड्रिल में आम नागरिकों के साथ सभी होने को कहा है.

तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के वर्किंग प्रेसिडेंट केटी रामा राव ने कि मॉक ड्रिल को सफल बनाने के लिए सभी को इसमें हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि यह राष्ट्रीय हित में है और जो राष्ट्रीय हित में है, निश्चित रूप से बीआरएस उसका समर्थन करती है.

दो दिन पहले ही दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान भारत के ने कहा था सैन्य कार्रवाई का संकेत देते हुए कहा था, "मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में जैसा आप चाहते हैं वैसा होकर रहेगा."

भारत ने पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान के हाथ होने के आरोप लगाए हैं जबकि पाकिस्तान ने आरोपों को ख़ारिज करते हुए इसकी स्वतंत्र जांच कराने में सहयोग करने की बात कही है.

1971 के बाद सबसे बड़ी मॉक ड्रिल image BBC

रक्षा विश्लेषक राहुल बेदी का कहना है कि 'इस तरह की ड्रिल अक्सर जंग के समय' होती हैं.

बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरी बड़ी जंग 1971 का हवाला दिया, "उस दौरान ब्लैकआउट होते थे, यहां तक कि रेल गाड़ियों के शीशे तक काले किए जाते थे और रात के वक़्त बल्ब बुझा दिए जाते थे."

वो कहते हैं, "ये कहना मुश्किल है कि आगे क्या होने वाला है और अगर किसी किस्म की जंग शुरू होती है है तो यह किस स्तर तक जा सकती है."

भारत पाकिस्तान के बीच अबतक चार जंग हो चुकी हैं, 1947, 1965, 1971 और 1999 का कारगिल युद्ध.

लेकिन पहले की तीन लड़ाइयों के बाद से हालात बदल गए हैं. दक्षिण एशिया के इन दोनों पड़ोसी देशों के पास परमाणु हथियार हैं.

राहुल बेदी कहते हैं, "भारत की ओर से 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में बालाकोट की कार्रवाई का क्षेत्र लाइन ऑफ़ कंट्रोल के आस-पास सीमित था. लेकिन अगर जंग का आगे तक फैलाव होता है तो यह सबके लिए मुश्किल साबित होगा."

मॉक ड्रिल का क्या है मक़सद image ANI राज्यों की डिज़ास्टर मैनेजमैंट अथॉरिटी समय समय पर मॉक ड्रिल करती रही हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

राहुल बेदी का कहना है कि मॉक ड्रिल काफ़ी हद तक तैयारी से जुड़ा मामला है, हालांकि कुछ विश्लेषक इसे पाकिस्तान पर एक 'मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कार्रवाई भी कह रहे हैं.

उन्होंने कहा, "भारत की रणनीति के बारे में उच्च स्तर के चंद लोगों को पता हो सकता है लेकिन हो सकता है कि मॉक ड्रिल पाकिस्तान को डराने के लिए एक साइकोलॉजिकल टैक्टिक हो."

पहलगाम हमले के बाद से ही भारत सरकार में उच्च स्तरीय बैठकें हो रही हैं. समाचार एजेंसियों के अनुसार, मॉक ड्रिल के एक दिन पहले भी पीएम मोदी और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के बीच ताज़ा मीटिंग हुई है.

इससे पहले, पीएम मोदी ने सेना के तीनो विभागों के अध्यक्ष, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की थी.

दोनों देशों ने द्विपक्षीय समझौतों को रद्द करने से लेकर एक-दूसरे देश के विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद करने के फ़ैसले किए हैं.

पाकिस्तान ने 'किसी भी दुस्साहस का क़रारा जवाब' देने की बात कही है तो भारत की ओर कड़ी सज़ा देने की बात कही जा रही है.

तीस अप्रैल को पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने अचानक तड़के एक बयान जारी करके कहा था कि 'भारत अगले 24 से 36 घंटों में फ़ौजी कार्रवाई का इरादा रखता है.'

कुछ विश्लेषकों ने इसे पाकिस्तान का 'मनोवैज्ञानिक युद्ध' कहा था.

कुछ विश्लेषकों ने मिलिट्री एक्शन के राजनीतिकरण की आशंका भी ज़ाहिर की है.

राहुल बेदी ने कहा, "टेलीविज़न पर भी और कुछ विश्लेषकों का कहना है कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया जाता है. वो 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 के बालाकोट हमले का उदाहरण देते हैं."

वह कहते हैं, "2019 में बालाकोट स्ट्राइक बीजेपी के लिए राजनीतिक रूप से लाभकारी हुई थी. कुछ हलकों में कहा जा रहा है कि इस हमले का राजनीतिक लाभ बीजेपी को बिहार चुनावों में मिल सकता है. लेकिन यह कहना बहुत मुश्किल है क्योंकि पहलगाम का हमला बहुत गंभीर है."

उनके मुताबिक़, "पिछली चार जंगों का इतिहास देखें तो भारत ने पहले शुरुआत नहीं की, हर बार पाकिस्तान ने ही जंग शुरू की."

मौजूदा हालात जटिल हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इससे चिंतित दिख रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने दोनों पक्षों से बात की है और तनाव कम करने की अपील की है.

राहुल बेदी का कहना है कि दोनों देशों के बीच हालात बहुत जटिल हैं, "1965 और 1971 की लड़ाई देखें तो वेस्टर्न सेक्टर्स में दोनों देशों के बीच लड़ाई लगभग ड्रॉ पर छूटी थी. कोई भी जंग होती है तो यह एकतरफ़ा नहीं होगी."

बढ़ता तनाव image Getty Images जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल हुए चरमपंथी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी.

पहलगाम हमले के बाद बीजेपी सरकार पर दबाव है और भारत ने कई कड़े फ़ैसले किए हैं.

इससे पहले भारत ने सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया था और एक बूंद भी पानी पाकिस्तान में न जाने देने की चेतावनी दी थी.

जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान ने कहा था कि 'पानी रोकने या उसे मोड़ने की किसी भी कार्रवाई को वह जंग की कार्रवाई' मानेगा.

मौजूदा तनाव बहुत अधिक है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इससे चिंतित दिख रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने दोनों पक्षों से बात की है और तनाव कम करने की अपील की है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें, , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

image
Loving Newspoint? Download the app now