Next Story
Newszop

अवैध खनन पर राजस्थान के जिले में बड़ी कार्यवाही, दबिश देकर 24 ट्रैक्टर ट्रॉली में भरी बजरी की जब्ती

Send Push

उदयपुर के ओगणा थाना क्षेत्र के अटाटिया गांव में मंगलवार को ओगणा थाना पुलिस व राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर निजी भूमि पर अवैध रूप से स्टॉक की गई बजरी जब्त की। ओगणा थानाधिकारी राम अवतार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अटाटिया में देवड़ा वास रोड पर निजी भूमि पर भारी मात्रा में बजरी का अवैध रूप से स्टॉक किया हुआ है। 

राजस्व निरीक्षक नाथूलाल व पटवारी नाहर सिंह भी बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर दो दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉली बजरी का अवैध रूप से भंडारण किया हुआ था। पूछताछ में सामने आया कि जमीन शांतिलाल पुत्र गंगाराम नाई के नाम पर दर्ज है। मनोहर सिंह पुत्र लाल सिंह राजपूत ने करीब तीन साल से स्टॉक कर रखा था। जमीन के खातेदार शांतिलाल ने बताया कि उसे इस स्टॉक की जानकारी नहीं है। 

स्टॉक मालिक ने बताया कि उसने यह जमीन खरीदी है, लेकिन रजिस्ट्रेशन लंबित है। टीम ने बजरी के स्टॉक को जब्त कर ग्राम पंचायत अटाटिया के ग्राम सेवक मोहनलाल पटेल को हिरासत में लेकर सौंप दिया। साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचित कर दिया गया है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि जमीन को लेकर जांच जारी है।

Loving Newspoint? Download the app now