पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर को देशभर में समर्थन मिल रहा है। लोग अपने-अपने स्तर पर सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए अनोखे प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही एक प्रेरणादायी कदम नवलगढ़ के जिला अस्पताल में देखने को मिला।
यहां हाल ही में जन्मे तीन नवजात शिशुओं के माता-पिता ने अपने बच्चों का नाम सिंदूर रखा है, जिससे न केवल सेना के प्रति सम्मान प्रकट हुआ, बल्कि देशभक्ति की मिसाल भी कायम हुई। एक गर्भवती महिला ने कहा कि यह नाम उनके बेटे को हमेशा प्रेरित करेगा। वहीं एक बच्चे की दादी ने कहा कि मैं अपने पोते को सेना में भेजूंगी। पीएमओ डॉ. सुनील कुमार सैनी ने इन माता-पिता को इस नामकरण के लिए प्रेरित किया। डॉ. जितेंद्र महला ने बताया कि 6 मई को झाझड़ निवासी सुनील सैनी की पत्नी संजू सैनी ने बेटे को जन्म दिया।
7 मई को कोलीड़ा निवासी प्रभुदयाल की पत्नी सीमा ओला ने बेटे को जन्म दिया। कुमावास निवासी कंचन पत्नी रणसिंह ने बेटी को जन्म दिया। इन तीनों दम्पतियों ने अपने नवजात शिशुओं का नाम सिंदूर रखकर देश की सेना और सरकार को भावनात्मक समर्थन दिया।इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नवल सैनी, डॉ. जितेन्द्र महला, डॉ. नेहा चौधरी, डॉ. माया सैनी, नर्सिंग ऑफिसर जगदीश पारीक, सुमन भास्कर व अन्य स्टाफ ने नव माताओं को बधाई दी और उनके निर्णय की सराहना की।
You may also like
'तू न थमेगा कभी, तू न झुकेगा कभी', अमिताभ बच्चन ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर तोड़ी चुप्पी, सेना को किया सलाम
Business idea: अब आपके दुकान में हमेशा लगी रहेगी लाइन. सिर्फ इस प्रोडक्ट के पोर्टफोलियो को करना होगा फॉलो ˠ
पुंछ, उधमपुर से बाड़मेर तक शांतिपूर्ण हालात, जम्मू-कश्मीर सरकार ने की फर्जी खबरों से सावधान रहने की अपील
11 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
भारत-पाक युद्ध: संघर्षों की गाथा और भारत की रणनीतिक शक्ति