सिविल लाइंस थाना पुलिस ने नागौर के जायल के बहुचर्चित सहदेव जाट हत्याकांड के मुख्य आरोपी बस्तीराम जाट को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। वह मामले में आत्महत्या करने वाली करिश्मा का पिता और सहदेव का ससुर है। वह करिश्मा द्वारा सहदेव से प्रेम विवाह करने से नाराज था। पुलिस इस मामले में करिश्मा की बहन और जीजा समेत 7 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। थाना प्रभारी शभू सिंह शेखावत ने बताया कि जायल के सहदेव जाट के अपहरण और हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी बस्तीराम (47) पुत्र दुर्गाराम कांकड़ावा निवासी जायल धारणा, नागौर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं
इससे पहले, पुलिस ने बस्तीराम की बेटी ललिता उर्फ लोकी, उसके पति महिपाल जाट, जायल निवासी कुन्नाराम (53), धारणा निवासी ओमप्रकाश (40), करिश्मा के चाचा रामकिशोर जाट (33), बोलेरो कैप्टर चालक खाटू कसनाऊ, नागौर निवासी कैलाशराम जाट को गिरफ्तार किया था। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इस मामले में करिश्मा के चाचा रामप्रताप की तलाश कर रही है।
यह है मामला
पुलिस के अनुसार, 14 जून को नागौर जिले के रोल रातंगा निवासी रामदेव जाट (60) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 जून को उनका बेटा सहदेव जाट (28) परीक्षा देने अजमेर आया था। वह 13 जून को अजमेर सेंट्रल बस स्टैंड से रवाना हुआ। अजमेर बस स्टैंड पर उसी समय उसके बेटे की पत्नी करिश्मा के देवर महिपाल और उसकी पत्नी ललिता उससे मिले।
आपसी विवाद के बाद चाचा रामकिशोर, ससुर बस्तीराम और कुन्नाराम रलिया ने उसका अपहरण कर लिया। फिर 14 जून की शाम को सहदेव का शव जायल तेजासर के पास एक खेत में पड़ा मिला। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
You may also like
पूर्व मुख्यमंत्री स्व सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की जयंती पर मुख्यमंत्री-राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
सावन महीने के शुभारंभ मे हीं जुटने लगी श्रद्धालुओं की भीड़
सरकार ने संबंधित हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद स्कूलों के समय में संशोधन करने का फैसला किया है-सकीना इटू
शहडाेल: शिक्षा विभाग में पेंट घोटाला के बाद, ड्राई फ्रूट घोटाला आया सामने
ऑपरेशन कालनेमि: फर्जी बाबाओं पर कार्रवाई को लेकर संत समाज में मतभेद