दिल्ली में खराब मौसम के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का विमान जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है। वह जम्मू कश्मीर से दिल्ली जा रहे थे। खराब मौसम के चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट ने अमित शाह के विमान को जयपुर एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया है। अमित शाह का विमान कुछ ही देर में यहां उतरेगा।
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को जम्मू दौरे पर थे। जहां से अमित शाह सोमवार शाम सीमा सुरक्षा बल के विशेष विमान से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। लेकिन दिल्ली में खराब मौसम के चलते अमित शाह का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट ने अमित शाह के विमान को जयपुर डायवर्ट कर दिया है।
गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर पहुंचने की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गृह मंत्री की अगवानी के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अगर दिल्ली में मौसम खराब रहा तो केंद्रीय गृह मंत्री आज जयपुर में रात्रि विश्राम कर सकते हैं।
You may also like
प्रोपर्टी` खरीदने वाले जरूर चेक कर लें ये डॉक्यूमेंट नहीं तो गंवा बैठेंगे जीवनभर की पूंजी
माउंट आबू में बारिश के बाद जन्नत जैसे नज़ारे! दिनभर छाया कोहरा, हिलस्टेशन में सैलानियों का मजा हुआ दोगुना
Bird Flu: बर्ड फ्लू ने फिर बढ़ाई चिंता, सर्दी-जुकाम जैसी होती है शुरुआत, समय रहते पहचानें लक्षण
निक्की हत्याकांड: कमाई, पति की बेरोजगारी और ससुराल के लालच पर पिता का बड़ा खुलासा
मुंबई पुलिस ने जरांगे को जारी किया आजाद मैदान खाली करने का नोटिस, अदालत ने दी शाम तक की मोहलत