प्रतापगढ़ में अफीम डोडाचूरा तस्करी के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नवंबर से फरार था। जिसे पुलिस ने कारुंडा से गिरफ्तार किया है। एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
मामला 17 नवंबर 2024 का है। गश्त के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। गाड़ी का चालक व परिचालक गाड़ी छोड़कर भाग गए। गाड़ी की तलाशी के दौरान 19 बोरों में 372 किलो 115 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद हुआ। इस मामले में छोटीसादड़ी थाने में मामला दर्ज हुआ।
पुलिस ने इस मामले में पहले शेर मोहम्मद उर्फ शेरा को गिरफ्तार किया था। अब बुधवार को दूसरे आरोपी गोविंदराम सुथार निवासी कारूंडा को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
You may also like
'विराट ने कहा कि तुमने कप्तानी को अर्जित किया है और इससे मैं शांत हो गया': पाटीदार
Devi Lakshmi Puja : शुक्रवार को ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, मिलेगा सौभाग्य और सफलता का वरदान
पाकिस्तान बातचीत को तैयार... भारत से पिटने के बाद अब शहबाज शरीफ ने लगाई शांति की गुहार, कश्मीर राग नहीं भूले
RBSE Result 2025: कब जारी होंगे राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे? तारीख को लेकर मिला सबसे बड़ा अपडेट
पुलिस टीम पर हमला, दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी घायल