हनुमानगढ़ में रविवार रात को दिल दहला देने वाली घटना घटी। जिसमें बड़ी जनहानि टल गई। हादसा पल्लू थाना क्षेत्र के पूरबसर गांव से पहले हुआ। जहां जयपुर से संगरिया जा रही स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। और चंद मिनटों में ही बस कबाड़ में तब्दील हो गई। गनीमत रही कि स्लीपर बस में सवार सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया।
बस जयपुर से संगरिया जा रही थी
दुर्घटना के संबंध में पल्लू थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि क्षेत्र के पल्लू और पूरबसर के बीच मेगा हाईवे पर मेट्रो ट्रैवल्स की स्लीपर बस जयपुर से संगरिया यात्रियों को लेकर जा रही थी। जहां अचानक स्लीपर बस में आग लग गई। और देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पूरी बस जलने लगी।
रात को अचानक आग लग गई
घटना की सूचना मिलने पर पल्लू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। नोहर और हनुमानगढ़ से दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं, जिन्होंने आकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। फिलहाल पल्लू थाना पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
बस में सवार यात्रियों ने देखा धुंआ उठता हुआ
पल्लू थाना प्रभारी ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है, जब बस में सवार यात्रियों ने धुंआ उठता हुआ देखा। उन्होंने तुरंत बस चालक को इसकी सूचना दी। जिसके बाद कंडक्टर और ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। और समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
कुछ ही मिनटों में बस जलकर खाक हो गई
पुलिस ने आगे बताया कि बस में लगी आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में बस के साथ यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हो गया। हादसे के वक्त बस में 24 से ज्यादा यात्री सवार थे। अगर यात्री समय रहते बस से नहीं उतरते तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। प्रथम दृष्टया तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
You may also like
Rbi Negative Balance Rules:बैंक खातों में निगेटिव बैलेंस और न्यूनतम बैलेंस पेनल्टी पर रोक
साइबर, अंतरिक्ष और मनोवैज्ञानिक मोर्चों पर भी युद्ध लड़े जा रहे हैं : राजनाथ सिंह
पोप फ्रांसिस के निधन पर खड़गे, राहुल और प्रियंका ने जताया दुख
प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर CSK, रैना-हरभजन बोले- सही खिलाड़ियों का नहीं हुआ चयन
Police Head Constable Caught Red-Handed Taking ₹10,000 Bribe in Rajasthan