रेलवे प्रशासन ने उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में जयपुर मंडल की आठ पैसेंजर ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। सेक्शन में कानोता-खातीपुरा ट्रैक के बीच फाटक संख्या 209 व 210 पर आरयूबी निर्माण के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस दौरान भुज-बरेली, जम्मूतवी-अजमेर समेत आठ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगी। रेलवे के अनुसार 31 मई को भुज-बरेली ट्रेन, काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन, वाराणसी-साबरमती, बाड़मेर-जम्मूतवी, पोरबंदर-दिल्ली सराय, जम्मूतवी-अजमेर और एक जून को बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।
अजमेर-मैसूर ट्रेन यशवंतपुर में नहीं रुकेगी
दक्षिण पश्चिम रेलवे के यशवंतपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके चलते यशवंतपुर स्टेशन पर सात ट्रेनों का ठहराव प्रभावित होगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार अजमेर-मैसूर ट्रेन 8, 13, 15, 20, 22, 27 व 29 जून को, मैसूर-अजमेर ट्रेन 10, 12, 17, 19, 24, 26 जून व 1 जुलाई को, बेंगलुरू-जोधपुर 9, 11, 16, 18, 23, 25, 30 जून व 2 जुलाई को, जोधपुर-बेंगलुरू ट्रेन 7, 12, 14, 19, 21, 26 व 28 जून को, मैसूर-भगत की कोठी (जोधपुर) ट्रेन 9,16,23 व 30 जून को, अजमेर-बेंगलुरू ट्रेन 9, 16, 23 व 30 जून को, भगत की कोठी (जोधपुर)-बेंगलुरू ट्रेन 11,18 व 25 जून को यशवंतपुर स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
You may also like
वजन कम करने के लिए मेथी और सौंफ का पानी: जानें फायदे और बनाने की विधि
Leela Hotels IPO GMP हुआ स्थिर, सब्सक्रिप्शन की रफ्तार धीमी लेकिन रिटेल इन्वेस्टर्स में नजर आया उत्साह, चेक करें ब्रोकरेज की राय
एजाज खान का संघर्ष: कैसे अभिनेता ने अपने जीवन के अनुभवों से सीखा
टॉम क्रूज की नई फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम!
SI भर्ती रद्द मामला बना सरकार के गले की फांस! हनुमान बेनीवाल के बाद डोटासरा बरसे