राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 29 जून को 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज 2024 का आयोजन करेगा। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू हो गए हैं। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षा सभी जिला मुख्यालयों पर सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक होगी। सामान्य शुल्क के साथ 15 मई तक आवेदन किए जा सकेंगे। 17 मई तक शुल्क जमा कराया जा सकेगा। विलंब शुल्क के साथ 16 से 18 मई तक आवेदन किए जा सकेंगे। सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों से 300 रुपए तथा एससी, एसटी, बीपीएल आदि से 175 रुपए लिए जाएंगे। विलंब शुल्क 50 रुपए निर्धारित किया गया है।
ऑनलाइन सुधार निशुल्क
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय विद्यालय स्तर पर हुई त्रुटियां जैसे विद्यार्थी की स्पेलिंग, पिता, माता का नाम, फोटो, लिंग, भाषा श्रेणी में केवल ऑनलाइन सुधार ही निशुल्क स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन सुधार की सुविधा 19 से 21 मई तक उपलब्ध रहेगी। विद्यालय द्वारा प्रति परीक्षार्थी 20 रुपए अग्रेषण शुल्क अलग से लिया जाएगा।
यहां करें संपर्क
अन्य बोर्ड से संबंधित विद्यालय आईडी पासवर्ड प्राप्त करने तथा अन्य तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए टेलीफोन नंबर 0145-2632865, 2627454 तथा ई-मेल beer.pwd@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए उप निदेशक (परीक्षा) से टेलीफोन नंबर 0145-2425770 तथा ई-मेल stse beer@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
एसटीएसई 2024 का पाठ्यक्रम, विस्तृत अधिसूचना तथा अन्य जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
You may also like
पाकिस्तान पर भारत के कामिकेज़ ड्रोन हमले से इस इज़रायली स्टॉक को मिला रहा है सपोर्ट, लेकिन इसका गौतम अडानी से क्या है कनेक्शन?
पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का जवाब देगा भारत : विजय कुमार सिन्हा
कमल हासन ने मणिरत्नम की फिल्म का ऑडियो लॉन्च टाला, बोले- 'कला इंतजार कर सकती है, देश पहले '
EMI नहीं SIP चालू करो खर्च कम, वेल्थ ज्यादा, जानिए कैसे
शादी के बाद लड़कों को अपनी मां को नहीं बतानी चाहिए ये बातें ˠ