अलवर के सरिस्का की तालवृक्ष रेंज में अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। देवड़ा नाका के गुड़ा गांव में वनकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसमें 3 कर्मचारी घायल हो गए। वनकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा।डीएफओ अभिमन्यु सहारण ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे टीम गुड़ा गांव पहुंची, जहां ग्रामीण वन भूमि पर अवैध रूप से मंदिर का निर्माण कर रहे थे। समझाइश के दौरान अचानक महिला-पुरुषों ने पथराव शुरू कर दिया। हमले में वनकर्मी रामवीर गुर्जर के सिर में गंभीर चोट आई, जिसे 6 टांके आए हैं। होमगार्ड अशोक शर्मा के हाथ में चोट और चालक दिलखुश योगी के कंधे पर चोट आई है।
वन भूमि पर मंदिर बनाने पर अड़े थे ग्रामीण
डीएफओ अभिमन्यु सहारण ने बताया- यह मामला कई दिनों से चल रहा था। ग्रामीण वन भूमि पर मंदिर बनाने पर अड़े थे। वन विभाग की बार-बार समझाइश के बावजूद गुरुवार को लिंटर बिछाने का काम शुरू कर दिया गया। मामला अब बानसूर थाने पहुंच गया है, जहां डीएफओ भी मौजूद हैं। घटना के समय एसीएफ अकबरपुर अंकुश, क्षेत्रीय वन अधिकारी तालवृक्ष त्रिलोक प्रजापत, चेतन कुमार आईएफएस सहित बड़ी संख्या में वन विभाग के कार्मिक मौजूद थे।
You may also like
डीडीसीए को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला
Rashifal 10 may 2025: इन राशियों के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, मिलेगी आपको सफलता, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
म्यांमार और बांग्लादेश सीमा पर कुछ बड़ा होना वाला है? US एयरफोर्स के अफसरों ने ढाका में डाला डेरा, विशाल कार्गो का इंतजार
ग्राम चिकित्सालय: ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा की चुनौतियों पर आधारित एक दिलचस्प ड्रामा
Income Tax Rule : सेविंग अकाउंट में कितनी रकम जमा कर सकते हैं? जानिए टैक्स नियम और जरूरी बातें