राजस्थान के भीलवाड़ा में भारी बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। विजय सिंह पथिक नगर इलाके में भारी जलभराव हो गया, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर हालात का जायजा लेने पहुँचे विधायक अशोक कोठारी और महापौर राकेश पाठक के बीच तीखी बहस हो गई।
निगम की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए विधायक कोठारी ने कहा कि बार-बार स्थायी समाधान की बातें होती हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि भारद्वाज अस्पताल के पास नाला जाम है, उसकी सफाई क्यों नहीं हुई? उन्होंने यह भी कहा कि नालों पर अतिक्रमण क्यों नहीं हटाया गया?
नालों पर अतिक्रमण के कारण जलभराव
महापौर पाठक ने पलटवार करते हुए कहा कि विजय सिंह पथिक नगर में जलभराव का मूल कारण नालों की गलत दिशा और अतिक्रमण है। उन्होंने कहा कि मोती बावजी के सामने 60 फीट चौड़ा नाला अब केवल 15 फीट चौड़ा रह गया है। इसी तरह, राजीव गांधी ऑडिटोरियम के निर्माण के दौरान सामने वाले नाले को बंद कर उसकी दिशा बदल दी गई थी। जिससे पानी जमा होने लगा था।
कलेक्टर ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत कराया
जगह-जगह नालों का रुख मोड़ने से कॉलोनियों में पानी जमा होने लगा है। इसके अलावा, भारद्वाज अस्पताल के पास का नाला और सांगानेर का नाला आपस में टकराते हैं, जिससे जलभराव और भी गंभीर होता जा रहा है। बढ़ते विवाद को शांत करने के लिए कलेक्टर जसमीत संधू ने हस्तक्षेप किया और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
You may also like
टाटा के मालिकाना हक वाली इस कंपनी ने जीएसटी घटने के बाद अपनी गाड़ियां 30 लाख रुपये तक सस्ती कीं
भारत के इन` चहेते मसालों में छिपा है कैंसर पैदा करने वाला ज़हर रोज़ खा रहे हैं और खुद मौत को बुला रहे हैं
करियर राशिफल 10 सितंबर 2025 : बुधवार को बुधादित्य योग में इन राशियों को होगा चौतरफा लाभ, कमाई होगी डबल, कारोबार में मिलेगी तरक्की, देखें कल का करियर राशिफल
अगर मैं किसी से जुड़ता हूं तो उसे खोना नहीं चाहता : किकू शारदा
बिहार चुनाव में राजद का पिंडदान कर देगी जनता : केदार प्रसाद गुप्ता