अजमेर। राजस्थान के अजमेर के डिग्गी बाजार इलाके में गुरुवार की सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां स्थित नाज होटल में अचानक आग लग गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य झुलस गए। हादसे के समय होटल में बड़ी संख्या में जायरीन (श्रद्धालु) ठहरे हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे होटल में जोरदार धमाका हुआ।
बताया जा रहा है कि यह धमाका होटल के एक कमरे में लगे एयर कंडीशनर (एसी) फटने की वजह से हुआ। इसके बाद लगी आग ने पूरी होटल को अपनी चपेट में ले लिया। शुरूआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। आग लगते ही होटल में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदने लगे। एक महिला ने बहादुरी दिखाते हुए अपने बच्चे को खिड़की से नीचे फेंक दिया ताकि वह बच सके। नीचे खड़े लोगों ने बच्चे को सुरक्षित पकड़ लिया। वह बच्चा मामूली रूप से झुलसा है और फिलहाल खतरे से बाहर है। होटल तक पहुंचने वाला रास्ता बहुत संकरा है, जिससे दमकल और पुलिस कीटीम को बचाव कार्य में भारी परेशानी हुई। आग इतनी भीषण थी कि कई दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी भी दम घुटने और गर्मी की वजह से बीमार हो गए।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन दमकल करीब आधे घंटे बाद पहुंची। इस दौरान स्थानीय लोगोंने कांच तोड़कर होटल के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। झुलसे हुए लोगों को तुरंत जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अरविंद खरे ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। एक मासूम समेत पांच अन्य का इलाज जारी है।
You may also like
बहन बन गई भाई की दुल्हन, स्कूल से भागकर दोनों ने रचाई शादी, लड़की बोली- कोई रास्ता नहीं था.प्रेग्नेंट हूं 〥
केवल साल का कोर्स, डिग्री मिलते ही नौकरी की लाइन लगेगी, लाखों में होगी तनख्वाह 〥
अमेरिका ने तैयार कर ली है मोटापा दूर करने की क्रीम, जानें क्या है खास...
हीमेटोमा: जानें इसके लक्षण, कारण और उपचार
पूरी तरह से गंजे हो चुके व्यक्ति के भी जड़ो से नए बाल फूटने लगते है इस पत्ते के प्रयोग से 〥