
कोटा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रामगंजमंडी थाना क्षेत्र के सनखेड़ा पुलिया के पास मंगलवार देर रात एक सड़क हादसे में पति-पत्नी, उनकी बेटी और ड्राइवर की मौत हो गई। हादसे में दंपती का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। थानाधिकारी मनोज सिकरवार ने बताया कि बीती रात एक एर्टिगा कार गुजरात से उत्तरप्रदेश की ओर जा रही थी, तभी सनखेड़ा पुलिया के पास तेज रफ्तार में बेकाबू होकर कार स्पीड कंट्रोलर पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में सतीश चंद्र गोयल (35), उनकी पत्नी कुसुम (28), बेटी रितिका (14) और कार चालक शैलेंद्र सिंह (32) निवासी बिहार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सतीश का बेटा विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों और मृतकों को बाहर निकाला। घायल विशाल को पहले रामगंजमंडी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे झालावाड़ मेडिकल कॉलेज (एसआरजी हॉस्पिटल) रेफर किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि सतीश चंद्र गोयल अपने परिवार के साथ गुजरात की एक टेक्सटाइल कंपनी में काम करते थे। वे किराए की एर्टिगा कार से अपने गांव सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) जा रहे थे। यात्रा के दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को रामगंजमंडी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। राहगीरों ने मदद कर घायल को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।
You may also like
ब्लॉक सुपरवाइजर भर्ती: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी
बेंगलुरु में बैचलर द्वारा छोड़े गए कमरे की गंदगी ने सबको चौंका दिया
Ishaan Khatter ने भाई Shahid Kapoor के साथ तुलना पर की खुलकर बात
फ्लाइट में बुजुर्ग का मजेदार खैनी खाने का वीडियो हुआ वायरल
महाशिवरात्रि पर महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों का उमड़ा सैलाब