जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धोखे से महंगी कारों को किराये पर ले जाकर खुर्द-बुर्द करने वाली गैंग के मुख्य सरगना को अलवर जेल से गिरफ्तार किया है। जयपुर पुलिस आरोपी को अलवर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाई है। आरोपी की गैंग के बदमाश योजना के तहत महंगी कारों को किराए पर लेते थे और फिर ड्रग तस्करों को बेचने के बाद पैसा मास्टरमाइंड तक पहुंचाते थे।इस मामले में पूर्व में पुलिस पांच आरोपियों को पकड़ चुकी है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धोखे से महंगी कारों को किराये पर ले जाकर खुर्द-बुर्द करने वाली गैंग के मुख्य सरगना जयंत कुमार (23) निवासी कोटपूतली सदर बहरोड़ को अलवर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ बहरोड़ व झुंझुनूं में छह आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि 9 मार्च को करधनी थाने में परिवादी राहुल सैनी ने स्कॉर्पियो चोरी का मामला दर्ज करवाया था। जहां जांच में पता चला कि किराये कंपनी चलाने वाले से फेक आईडी से दो बदमाश स्कॉर्पियो लेकर गए थे। उसका जीपीएस भी बंद कर दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गैंग के बदमाश मनीष यादव, रामलाल, अंशु सिंह, कर्मवीर सिंह उर्फ मोनू और विजय कुमार शर्मा उर्फ मोटया को गिरफ्तार किया। जहां आरोपियों ने पूछताछ में अलवर जेल में बंद जयंत कुमार का सरगना होने का पता चला। अलवर जेल में बंद बदमाश जयंत लूट गैंग का संचालन कर रहा था। उसकी योजना के तहत किराए पर महंगी कारों को लिया जाता। फेक आईडी से ली कारों को ड्रग तस्करों को बेचान कर देते थे। जिसे मिले पैसों में मास्टर माइंड जयंत के कहे अनुसार बांट कर उस तक भिजवा देते थे। पुलिस ने अलवर जेल में बंद बदमाश जयंत कुमार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।
You may also like
कल की शाम ढलते ही घर से 4 राशियों के दूर होंगे क़र्ज़,बीमारी और संकट माँ लक्ष्मी की कृपा से…
घर की इस दिशा में नहीं बनवाएं नवविवाहित जोड़े का कमरा, जीवन में आ सकती हैं ये परेशानियां ∘∘
चिता पर आग लगाने ही वाले थे की अचानक चलने लगी साँसे और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश … ∘∘
इस तारीख में पैदा हुए लोग होते हैं लकी, मां 'लक्ष्मी' की रहती है खास कृपा ∘∘
फेडे वॉल्वरडे ने 93वें मिनट में किया कमाल, एथलेटिक क्लब पर जीत से रियल मैड्रिड ने जलाई खिताबी उम्मीदें