Next Story
Newszop

विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , दहेज प्रताड़ना का आरोप

Send Push
image

बिहार : बेतिया में लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरौरा गांव में शुक्रवार की शाम एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतिका की पहचान गोबरौरा निवासी संजय राम उर्फ भुट्टू राम की 25 वर्षीय पत्नी संगीता कुमारी के रूप में हुई है. घटना शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है मृतिका का पति केरल में मजदूरी करता है. घटना के समय वह घर पर नहीं था. इधर, सूचना मिलते ही संगीता के मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संगीता को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. परिजनों के अनुसार कई बार संगीता ने फोन पर उन्हें प्रताड़ना की बातें बताई थीं, लेकिन उन्होंने हर बार मामले को शांत कराने की कोशिश की.

घटना के बाद संगीता के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए. मौके पर लौरिया थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) भेजा. मृतिका के परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है. वे दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. लौरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. फरार ससुराल वालों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल गांव में सन्नाटा पसरा है और मृतिका के मायके पक्ष का रो-रो कर बुरा हाल है.

Loving Newspoint? Download the app now