पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के चढ़रहिया गांव में कलयुगी पुत्र झुना मुखिया ने अपने पिता तिलक बिंद, माता भागो देवी तथा पत्नी चंदा देवी को कुदाल से कटकर घायल कर दिया। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए हमलावर पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुत्र ने अपने पिता पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है, जबकि पुत्र की माता, उसकी पत्नी और पिता ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है। हमलावर की पत्नी ने बताया कि उसके ससुर पिता के समान हैं और उसके पति के द्वारा पिता पर गलत आरोप लगाया जा रहा है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में उसके पिता की स्थिति गंभीर बताई जाती है। उसके पिता तिलक बिंद को सदर अस्पताल मोतिहारी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है ।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार पुत्र को पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुदाल को भी बरामद किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर खून का सैंपल सहित अन्य साक्ष्य संग्रह किया है। हरसिद्धि थानाध्यक्ष के अनुसार घटना को लेकर अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।फिलहाल अनुसंधान जारी है।
You may also like
Janmashtami Special- जन्माष्टमी से पहले घर पर लाए ये चीजें, बढ़ेगी सुख समृद्धि
ब्लॉक-बूथ अध्यक्षों के बदलाव की तैयारी में तृणमूल कांग्रेस
एसेक्स मरीन ने आईपीओ निवेशकों को किया निराश, कमजोर लिस्टिंग के बाद लगा लोअर सर्किट
जबलपुर : मप्र में समरसता कजलियां महोत्सव के आयोजन ने रच दिया इतिहास
Entertainment News- साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की इन फिल्मों ने की हैं ताबड़तोड़ कमाई, जानिए इनके बारे में