बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले के नादिया कस्बे में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। नई आबादी क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर बिजली की केबल से उलझ गया, जिससे पोल गिर पड़ा और उसकी चपेट में दो बच्चे आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रियान दायमा (3 वर्ष) पुत्र विश्राम दायमा निवासी वडली पाड़ा, भापोर और वियान निनामा (9 वर्ष) पुत्र गौतम निनामा निवासी नई आबादी, नादिया के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रियान अपने मामा के घर आया हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब डंपर चालक ने वाहन को समय रहते नहीं रोका। गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए शवों को उठाने से इनकार कर दिया। लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विभाग को हादसे का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
You may also like

मुख्यमंत्री ने महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Weather update: राजस्थान में ठंड का असर, 9 शहरों का तापमान पहुंचा सामान्य से नीचे, सीकर और टोंक में शीतलहर का अलर्ट

आगरा नहर सफाई में घोटाला: जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने मौके पर जाकर किया निरीक्षण

Shweta Sharma Sexy Video : श्वेता शर्मा ने फ्लॉन्ट किया बोल्ड फिगर, शेयर किया सेक्सी वीडियो

मुख्यमंत्री आज 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित करेंगे 1857 करोड़ रुपये





