सहरसा । बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के अवसर पर वीर कुंवर सिंह जागरण मंच के द्वारा 1857 की क्रांति के जननायक बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पर मंच के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर रुद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सैकड़ों की सख्या में नगरवासियों ने बुधवार को माल्यार्पण तथा पुष्पांजली समारोह में भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत में मंच के सचिव विजय बसंत द्धारा मुख्य अतिथि रूद्र प्रताप सिंह को तलवार भेंट कर स्वागत किया गया।
मंच के पूर्व अध्यक्ष डॉ रूद्र प्रताप सिंह के द्वारा नगर निगम की मेयर बैन प्रिया, धनिक लाल मुखिया, राम सुंदर साहा, संजीव कुमार उर्फ गुलटी झा, विजय गुप्ता, डॉ जितेंद्र सिंह, मुरली प्रसाद सिंह, राज बल्लभ सिंह, दिलीप सिंह की उपस्थिति में झंडोत्तोलन कर विजयोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तदुपरांत उपस्थित सभी लोगों ने बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अमर शहीद को नमन किया।
सभा को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 1857 की सशस्त्र क्रांति के महानायक पर्वत से भी विशाल व्यक्तित्व पर रौशनी डालते हुए नयी पीढ़ी के युवाओं से उनके जीवन से शिक्षा लेकर अपने जीवन को शक्तिशाली एवं समृद्धि संपन्न बनाते हुए राष्ट्र सेवा के लिए सर्वस्व समर्पण करने के लिये सदा तत्पर रहने की बात कही।उन्होने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह का जीवन हमें बताता है कि राजपूतों ने अपनी शक्ति से सदा राष्ट्र की रक्षा की है। बिहार कि धरती से क्रांति का बिगुल बजाते हुए वे सम्पूर्ण उत्तर भारत में अंग्रेजों को नाकों चने चबवाने का काम किया था।
इससे पूर्व बीती शाम को मंच के सदस्यों के द्वारा 501 दिया जला कर अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। राष्ट्रीय कैडेट कोर के कमांडिंग ऑफिसर तथा बालिका कैडेटों ने बाबू वीर कुंवर सिंह को गार्ड ऑफ ओनर दिया। तत्पश्चात वीर कुंवर सिंह जागरण मंच के सभी सदस्य अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा वीर कुंवर सिंह उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो कर वहाँ भी वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद महासभा के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता तथा विजय बसंत के संचालन में आयोजित सभा में सभी वरिष्ठ एवं नये सदस्यों ने अपने विचार रखे। मुख्य वक्ताओं में दिवाकर सिंह, सुभाष चंद्र सिंह, बम शंकर सिंह, मुक्तेश्वर सिंह मुकेश, श्यामदेव झा, आदि ने वीर योद्धा को स्मरण किया। रौशन धोनी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समपन्न हुआ।
You may also like
Farmers Can Get Up to ₹90,000 Grant for Building Water Tanks—Eligibility and Application Process Explained
मुंह की बदबू और कीड़ों से छुटकारा – एक हर्बल उपाय से दो फायदे
पहले पिलाते थे वीयर फिर निर्वस्त्र कर नचवाते, रईसजादों के चंगुल में फंसी 3 सहेलियों ने सुनाई दर्द भरी दास्ताँ ♩
हिमाचल में छोटी प्लास्टिक बोतलों पर प्रतिबंध, वाहनों में कूड़ेदान लगाना अनिवार्य
राज्य में बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसरों के लिए कुशल प्रबंधन की आवश्यकता: राधाकृष्ण किशोर