
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थल अमरकंटक के नर्मदा नदी के रामघाट पर बने रामसेतु में मंगलवार की शाम तेज हवा के झोंके के कारण तड़ित चालक नीचे गिर गया। इस दौरान रामसेतु को देख रहे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानिय चिकित्सालय में प्रथमिक उपचार के बाद अनूपपुर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय कृष्णकांत उईके रामसेतु देखने के लिए सेतु पर घूम रहे थे। तभी तड़ित चालक, जो पाये के ऊपरी हिस्से में लगभग 1 इंच फंसा हुआ था, तेज हवा के झोंके से नीचे गिर गया और सीधे उनके कंधे पर आ पड़ा। जिससे युवक के दाहिने कंधे पर गंभीर चोट आई है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक में भर्ती कराया गया और बाद में अनूपपुर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया।
12 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण
रामसेतु का निर्माण मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम भोपाल द्वारा लगभग 12 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है और जिसका उद्घाटन विगत माह रीवा से मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। इस घटना से रामसेतु में लगे तड़ित चालक की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ गए हैं। सौभाग्य रहा कि इस दौरान रामसेतु में भारी भीड़ नहीं थी, अन्यथा यह और भी गंभीर हादसा हो सकता था।
You may also like
Hair Care Tips- क्या आपके बाल झाड़ू जैसे हो गए है, ऐसे लगाए चिया सीड्स
Skin Care Tips- आपकी ये गलतियां स्किन को बना देती हैं ड्राई, जानिए इनके बारे में
GST 2.0 का बड़ा फायदा, Thar और Scorpio के दीवानों के लिए खुशखबरी, 1.56 लाख तक सस्ती हुईं ये SUVs
ईडी ने की कर्नाटक के कांग्रेस विधायक वीरेंद्र के बैंक खातों की जांच
(अपडेट) बारनवापारा में हिंसक प्राणी के शिकार से हुई चीतल की मौत : वनमण्डलाधिकारी धम्मशील