Next Story
Newszop

मध्य प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश से राहत, हल्की बूंदाबांदी का अनुमान, अब तक 20.5 इंच गिर चुका पानी

Send Push
image

भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी। प्रदेश में अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। सिस्मट के कमजोर होने के चलते हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज रविवार को ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहेगा। वहीं 23 जुलाई से फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा। प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में औसत 20.5 इंच बारिश हो चुकी है। निवाड़ी, टीकमगढ़ ऐसे जिले हैं, जहां सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। वहीं, कई जिलों में 80 प्रतिशत से ज्यादा पानी गिर चुका है।

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि अगले 24 घंटे में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। 21-22 जुलाई को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। 23 जुलाई को पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में तेज बारिश शुरू होगी। एक मानसून ट्रफ और डिप्रेशन एक्टिव जरूर है, लेकिन वह मध्य प्रदेश से काफी दूर है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की जगह एक्टिविटी शुरू होगी, तब बारिश का दौर चलेगा।

मानसून ट्रफ और डिप्रेशन की वजह से प्रदेश में शनिवार को तेज बारिश का दौर जारी रहा, लेकिन रविवार को अधिकांश जिलों में मौसम साफ हो गया। दोपहर तक सिर्फ श्योपुर में ही हल्की बारिश हुई। बारिश थमने के बाद खजुराहो में दिन का तापमान 35.6 डिग्री, सीधी में 34.6 डिग्री, सतना में 33.9 डिग्री, मंडला में 33.5 डिग्री, दतिया, रायसेन और नर्मदापुरम में पारा 33.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं, रात के समय बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, राजगढ़, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा, डिंडौरी, मंडला, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, बैतूल, मैहर, जबलपुर, कटनी में आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हुई।

Loving Newspoint? Download the app now