Next Story
Newszop

जेसीबी ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत, साथी घायल

Send Push
image

जयपुर। रिंग रोड पर बूरथल कट के पास मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार जेसीबी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। हादसे की जांच दुर्घटना थाना पूर्व द्वितीय कर रहा है। हादसे के बाद चालक जेसीबी छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह करीब आठ बजे रिंग रोड पर बूरथल कट के पास एक जेसीबी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान नागोरिया का मोहल्ला चाकसू निवासी असलम खान के रुप में हुई है जबकि हादसे में मोहम्मद हुसैन घायल हो गया। घायल का अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे के शिकार लोग मजदूरी करते है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
वहीं दूसरा हादसा निवारू रोड पर हुआ। मामले की जांच दुर्घटना थाना पश्चिम द्वितीय कर रहा है। एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 46 वर्षीय निवारू रोड निवासी सुरेश कुमार घायल हो गया। माैके पर पहुंच कर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसा सोमवार रात करीब 10 बजे हुआ था। हादसे के बाद फरार वाहन चालक की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस वाहन चालक की पहचान के लिए घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Loving Newspoint? Download the app now