नागौर। जिले के खींवसर उपखंड क्षेत्र के आकला गांव में मंगलवार देर शाम दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। ये दोनों चचेरे भाई खेत पर कार्यरत परिजनों के साथ आए थे और बकरियों को पानी पिलाने पास के तालाब पर ले गए थे। अचानक पैर फिसलने से दोनों तालाब में गिर पड़े और डूब गए। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले जा सके।
बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए, जहां माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीण मुकेश मेघवाल ने बताया कि मंगलवार शाम वह अपने बेटे कैलाश (9) और अपने भाई मदनराम के बेटे देवाराम (12) के साथ खेत में कार्य कर रहे थे। इस दौरान दोनों बच्चे बकरियों को पानी पिलाने के लिए सड़क किनारे बने तालाब की ओर चले गए। काफी देर तक बच्चे नहीं लौटे, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने तत्काल ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू की। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से तलाशी अभियान चलाया गया। अंधेरा होने और पानी अधिक होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आईं, लेकिन करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाले जा सके। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। दोनों बच्चे एक परिवार के थे और उनके पिता आपस में रिश्ते में सगे भाई हैं। बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए, जहां गमगीन माहौल में बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया। मासूमों की असमय मौत से परिजन बेसुध हैं।
You may also like
गोलियों की गूंज से कांपी दिल्ली, दो गैंग, दो मुठभेड़, चार घायल शूटर गिरफ्तार
सूचना सहायक भर्ती मामले में बड़ी राहत! 3415 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया को दी मंजूरी
रोज करें 'पद्मासन', इन समस्याओं से मिलेगी राहत
आज का मौसम 5 जुलाई 2025: बारिश के लिए कब तक तरसेगा दिल्ली-NCR? यूपी में झमाझम का अलर्ट, एमपी के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात
Delhi Crime: बैटरी स्टेशन पर सिगरेट पीने से किया मना, फिर चाकू मारकर की हत्या