जगदलपुर । जिले के परपा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरिंगपाल निवासी स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त सुपर वाइजर टीआर. ठाकुर उम्र 69 वर्ष ने आज शनिवार सुबह अपने भतीजे को फोन करने के बाद जंगल के बीच बने गाय गोठान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक टीआर. ठाकुर निवासी बिरिंगपाल जो कि स्वास्थ्य विभाग में सुपर वाइजर के पद में कार्यरत थे, पांच वर्ष पहले सेवानिवृत्त होने के बाद अपने परिवार के साथ ही रह रहा थे, आज शनिवार सुबह अपने घर से अपनी मोटरसाइकिल लेकर घर से करीब एक किमी दूर स्थित गाय गोठान में जाकर बैठे थे, जहां आने जाने वालों ने उसे वहां बैठा देखकर उससे बात भी की, इस दाैरान उन्हाेंने अपने भतीजे को फोन कर बताया कि वह गोठान में बैठा हुआ है। परिजनों के वहां तक पहुंचने से पहले ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर परपा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पाेस्टमार्टम के लिए मेकाॅज भिजवा दिया है, जहां पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया जायेगा।
You may also like

ध्वस्तीकरण का दर्द: मेरठ में जमींदोज हुआ 22 दुकानों का कॉम्प्लेक्स, मलबे में दब गए दुकानदारों के सैकड़ों सपने

बीच रास्ते में गाड़ी कभी नहीं देगी धोखा, बस इन बातों का हमेशा रखें ध्यान

Anant Singh: धड़ाम से गिरे अनंत सिंह, चुनावी जनसंपर्क के दौरान टूटा मंच, बाल-बाल बचे बाहुबली

IPL Auction: हर साल कौन रहे हैं आरसीबी के सबसे महँगे खिलाड़ी? देखें पूरी लिस्ट

पाकिस्तान के सिंध में 13 लाख बच्चे कर रहे बाल मजदूरी, 65% कृषि क्षेत्र में फंसे





