
नालंदा। नालंदा जिले के बिहारशरीफ स्थित स्मार्ट सिटी आईसीसीसी सभागार में गुरुवार को जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा नालंदा जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस संवाद कार्यक्रम में सभी समिति अध्यक्षों और से पहली औपचारिक मुलाकात का अवसर था। मंत्री ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले में डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान “शहर आपका – आपकी बात” कार्यक्रम और महिला संवाद शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिया है कि इन शिविरों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए।मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि शिविर आयोजित करने की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समय पर दी जानी चाहिए ताकि वे अपनी समस्याओं का शीघ्र निष्पादन करवा सकें।संवाद कार्यक्रम के दौरान समिति के कई अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों ने मंत्री को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इसके प्रत्युत्तर में मंत्री चौधरी ने कहा कि समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु उन्हें जिला स्तरीय अधिकारियों तक पहुंचाना आवश्यक है।
You may also like
फ्लैगशिप किलर Realme GT 7 स्मार्टफोन होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे कई फीचर्स
मजेदार सवाल जो आपके दिमाग को चुनौती देंगे
सिविल सेवा परीक्षा में पूछे जाने वाले अजीब सवाल और उनके मजेदार जवाब
किशमिश जो सेहत और आपकी नजरों का रखें ख्याल l जानिए कैसे?
Maruti Suzuki : सिर्फ 2 लाख रुपये में मिल सकती है ये सस्ती 7-सीटर कार, ऐसे होगी पूरी EMI की गणना