उत्तरकाशी। उत्तराखंड के चारधाम में से एक गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट पर्व के दिन यानी 22 अक्टूबर का विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद गंगा जी की भोग मूर्ति को डोली यात्रा के साथ मुखबा के लिए रवाना होती है। इसके अलावा यमुनोत्री धाम के कपाट बंद करने का मुहूर्त 2 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन एक बैठक में निकाला जाएगा।
श्री गंगोत्री पंच मंदिर समिति के सचिव ने सोमवार को बताया कि इस साल गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट के दिन यानी 22 अक्टूबर को प्रात: 11:36 मिनट अभिजीत मुहूर्त पर बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद मां गंगा की भोग मूर्ति डोली में बैठाकर शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि उस दिन गंगाजी की उत्सव डोली चंडी देवी मंदिर में रात्रि प्रवास करेगी?। इसके बाद अगले दिन यानी 23 अक्टूबर को मां गंगा की मूर्ति मुखबा स्थित मंदिर में विराजमान की जाएगी।
You may also like
Rajasthan: जाने किस मामले को लेकर अधिकारियों पर भड़क गए कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा
इस नवरात्रि करें ये खास नारियल पूजा, माता रानी होंगी प्रसन्न!
भोपालः उद्यमिता एडवेंचर कैम्प का समापन
सहारा इंडिया की नई रिफंड लिस्ट जारी: ₹50,000 तुरंत मिलेंगे, फटाफट चेक करें अपना नाम!
दिल्ली में बढ़े मर्डर केस, चोरी के मामलों में भी बढ़ोतरी… राजधानी में कितना बढ़ा क्राइम रेट?