जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में आर्मी ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। युवक बाइक से घर लौट रहा था इसी दौरान आर्मी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी। एक्सीडेंट थाना पुलिस ने जयपुरिया हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि हादसे में वाटिका सांगानेर के रहने वाले गणेश नारायण चौधरी (30) की मौत हो गई। वह दूध बेचने का काम करता था। जो सुबह दूध बेचने के बाद खाली ड्रम लेकर बाइक से वापस घर लौट रहा था। सुबह करीब 8:15 बजे इंडिया गेट के पास से जाते समय पीछे से आ रहे आर्मी के ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गणेश नारायण बाइक सहित रोड पर गिर गया। बेकाबू ट्रक उसे रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जयपुरिया हॉस्पिटल के मुर्दाघर भिजवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
You may also like
इस राशि के पुरूषों की अपनी पत्नी से कभी नहीं बनती हैं, कहीं आप भी तो नहीं है शामिल ∘∘
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार जिस पति-पत्नी की आयु में है इतना अंतर. तो वो कभी नहीं रह सकता है खुश, जानिए वजह ∘∘
रात को कमरे में कपूर जलाने के इन फायदों के बारे में जानते हैं क्या आप ∘∘
कहीं से भी मिल जाये ये बीज तो बदल जाएगी आपकी किस्मत, दूर हो जाएगी पैसो की तंगी। अभी जाने ∘∘
नौकरी में चाहिए सफलता तो घर की इस दिशा में लगाएं दौड़ते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर, जल्द होने लगेगी तरक्की ∘∘