कटिहार। फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के चपरेला गांव स्थित मिलिक घाट बारंडी नदी में स्नान करने के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान मो. तौफीक (10) और नुजहत खातून (13) के रूप में हुई है, जो दोनों साकिन भरसिया पंचायत के मुंडा टोला वार्ड संख्या तीन के निवासी थे। दोनों बच्चे पढ़ाई करने के बाद घांस काटने के लिए बहियार (खेत) गए थे। घांस काटने के बाद वे बारंडी नदी में स्नान करने लगे, जहां नुजहत खातून का पैर गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगी। उसे बचाने के लिए मो. तौफीक भी पानी में कूद गया, लेकिन वह भी डूब गया।
घटना की सूचना पाकर अंचल पदाधिकारी सौमी पौद्दार और थानाध्यक्ष कुंदन कुमार दल-बल के साथ मुंडा टोला पहुंचे और मृतक बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी। हालांकि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। घटना की सूचना पाकर सांसद प्रतिनिधि तफसील आलम और समाजसेवी रंजीत पासवान भी घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक बच्चों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
You may also like
दुनिया की सबसे अजीब जनजाति.. यहाँ की महिलाओं में अपनी मर्जी से पति बदलने की प्रथा, जैसे हफ़्ते में एक बार, महीने में एक बार! यह परंपरा आज भी प्रचलित
कच्चे धनिए के वो 8 फायदे जो बदल देंगे आपकी सेहत, पाचन, शुगर और हार्ट सब रहेंगे फर्स्ट क्लास
चीन में लोकप्रिय हो रहे एक वीडियो गेम ने कैसे बढ़ा दी महिलाओं की चिंता?
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में मंदिर में तोड़फोड़ के बाद आगजनी- प्रदर्शन, बाजार हुए बंद
लगातार बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में नगालैंड, कई जिलों में भारी नुकसान