भागलपुर। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा लेने शनिवार को बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन अजगैबीनाथ धाम सुल्तानगंज पहुंचे।
इस दौरान स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल और एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-माला, अंगवस्त्र और बुके देकर स्वागत किया। विधायक ने इस मौके पर शाहकुंड प्रखंड स्थित अतिथि गृह के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर मंत्री को मांग पत्र सौंपा। जिस पर मंत्री ने शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया।
इसके बाद मंत्री ने श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ संयुक्त समीक्षा बैठक की और श्रावणी मेला क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण भी किया। इस मौके पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि श्रद्धालु कांवरियों को हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का कार्य जल्द शुरू होगा। अजगैबीनाथ धाम में मरिन ड्राइव की तर्ज पर छह लेन की भव्य सड़क बनेगी।
सुल्तानगंज का नाम बदलकर अजगैबीनाथ धाम किए जाने की मांग पर मंत्री ने कहा कि यह तो होना ही चाहिए। मंत्री ने कहा कि बाबा की नगरी अजगैबीनाथ पर बाबा की कृपा बनी हुई है और सरकार हर संभव कोशिश कर रही है कि श्रावणी मेला श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह सुविधाजनक और स्मरणीय हो।
मंत्री ने कहा कि इस बार कच्ची कांवर पथ पर श्रद्धालुओं के लिए पूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। मंत्री ने बताया कि गंगा किनारे कच्ची पथ पर बालू बिछाई जा रही है और प्रतिदिन पानी का छिड़काव किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को पथ पर परेशानी न हो। उन्होंने निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का स्पष्ट निर्देश दिया है।
You may also like
सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा एक्शन, सरकारी योजनाओं का गलत लाभ उठाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज रोकने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की याचिका
हिमाचल में चल रहे नेशनल हाईवे के काम 2027 में होंगे पूरे : जेपी नड्डा
सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन
एचईसी कर्मियों की हर समस्याओं का होगा निराकरण : लीलाधर