अलवर। बिचगांव क्षेत्र में बुधवार सुबह भीषण हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 30 श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए। ये सभी एक ट्रक पर सवार थे जो हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। ट्रक पर सवार सभी कांवड़िये एक ही गांव के बताए जा रहे हैं।
घटना से आक्रोशित लोगों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड को जाम कर दिया। हादसा लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड पर सुबह करीब 7.30 बजे हुआ, जब कांवड़ियों से भरा ट्रक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में बिचगांव निवासी गोपाल (22) पुत्र लालाराम और सुरेश प्रजापत (40) पुत्र कजोड़ीराम की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना में झुलसे 6 लोगों को गंभीर हालत में अलवर रेफर किया गया है, जिनमें से तीन की हालत नाजुक है। इनके अलावा 21 घायलों को गढ़ी सवाईराम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 3 को लक्ष्मणगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई और ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।
You may also like
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के लिए हैं फेमस, सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लोˏ
रोज़ के खाने में छुपा है ज़हर. खोखला बना देता है एल्युमिनियम बर्तनों में पका खाना. जानिए किस धातु के बर्तन में पकाना है सबसे सेहतमंदˏ
पोते के प्यार में पागल हुई दादी, 52 साल की उम्र में तीसरी बार रचाई शादी, घरवालों ने लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोपˏ
सैयारा की बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन की शानदार कमाई
पूजा घर से आज ही हटा लें ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल, छीन जाएगी सुख-शांति भी घर कीˏ