हल्द्वानी । अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के 25 दिन पूरे हो चुके। लेकिन बागजाला गांव में भूमि के मालिकाना अधिकार, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव का अधिकार बहाल करने समेत आठ सूत्रीय मांगों पर लालकुआं विधायक और भाजपा की राज्य सरकार, द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
आक्रोशित होकर ग्रामीणों द्वारा धरना स्थल पर सर्वसम्मति से तय किया गया कि कल 12 सितम्बर शुक्रवार को सायं काल 6 बजे से मोबाइल फ्लैश लाइट टार्च रैली निकाली जाएगी। यह रैली को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन स्थल से शुरू होकर पूरे गांव में जायेगी।
25वें दिन के धरने में मुख्यतः आनन्द सिंह नेगी, डा उर्मिला रैस्वाल, वेद प्रकाश, डा कैलाश पाण्डेय, विमला देवी, हेमा देवी, गोपाल सिंह बिष्ट, हरि गिरी, मो परवेज, मीना भट्ट, किरन प्रजापति, दीवान सिंह बर्गली, एम एस मलिक, नसीर, राजदा, चन्दन सिंह मटियाली, दुर्गा मटियाली, मधु बिष्ट, पुष्पा, सरोज, यश आर्य, पार्वती, दिनेश चन्द्र, भोला सिंह, भगवती गोस्वामी, प्रकाश राम, इदरीस, वहाब, मुस्कान, कल्लू, मुन्नी देवी, दीपिका, कमल देवी, फरहा, मारूफ अली, मिथिलेश आदि बैठे ।
You may also like
बर्फ समझकर मत चाटो` आसमान से गिरे टुकड़े हो सकते हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी
इन 5 सब्जियों को` अगर प्रेशर कुकर में पकाया तो बन जाएंगी ज़हर शरीर को लग सकता है तगड़ा झटका। जानिए पूरी सच्चाई
शिल्पा शेट्टी का कई` मर्दों के साथ रह चुका हैं रिश्ता 1 बाबा ने तो सरेआम एक्ट्रेस के गाल पर कर दिया था किस
आयुर्वेदिक उपाय से पेट की गैस से पाएं राहत
जब चलती ट्रेन के` दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है