चेन्नई। मध्य प्रदेश और राजस्थान में खांसी की दवा (कफ सिरप) ने 12 बच्चों की जान ले ली है। मध्यप्र देश के छिंदवाड़ा में अब तक कुल दस बच्चों की और राजस्थान के भरतपुर में एक और सीकर में भी एक बच्चे की मौत हो चुकी है। बच्चों की मौत के बाद जांच के घेरे में आए कफ सिरप को अब तमिलनाडु सरकार ने तत्काल उत्पादन रोकने का आदेश दिया है।
तमिलनाडु के ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने कोल्डरिफ ब्रांड की खांसी की दवा बनाने वाली कंपनी को तत्काल उत्पादन रोकने का आदेश दिया है। यह कार्रवाई तब की गई जब तमिलनाडु सरकारी दवा परीक्षण प्रयोगशाला की जांच में एक बैच की गुणवत्ता मानकों खरी नहीं पाई गई और उसमें डायएथिल ग्लायकॉल की मिलावट सामने आई। ड्रग्स कंट्रोल और लाइसेंसिंग अथॉरिटी के उप निदेशक व कंट्रोलिंग अथॉरिटी एस. गुरुभारती ने बताया कि निर्माता को निर्माण लाइसेंस रद्द करने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
You may also like
पूर्णिमा पर घर-घर गूंजेगा गायत्री मंत्र: ऑनलाइन यज्ञ में शामिल होंगे देशभर के श्रद्धालु
त्रिवेणी के रूप में 16 से 18 अक्टूबर तक होगा दीपोत्सव का आयोजन
दुनिया का इकलौता इंसान जिसकी दौलत ने` तोड़ दिया सारे रिकॉर्ड! 60000 नौकर 100 सोने के ऊंट और वो यात्रा जिसने बदल दिया इतिहास
दिवाली पर जलाने वाली फुलझड़ी कैसे बनती है? इस वीडियो को देख सब समझ आ जाएगा
क्या है RAT? जिसने बचा ली प्लेन में सफर कर रहे लोगों की जान? कब होता है एक्टिव