
पटना। बिहार के कई जिलों में हाे रही बारिश से लाेगाें का जनजीवन प्रभावित है। गंगा, सोन समेत राज्य की प्रमुख नदियां उफान पर हैं, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार और सोमवार को राज्य के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिलों में दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
रविवार को उत्तर बिहार के कई जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है। मुजफ्फरपुर के ऊपर से इस समय मानसून ट्रफ गुजर रहा है। जिससे पूरे क्षेत्र में व्यापक वर्षा और गरज-चमक के साथ आंधी आने की संभावना है। इस क्षेत्र में वायुमंडलीय दबाव कम होने के कारण बादलों का तेज जमाव हो रहा है।
पटना में रविवार को सुबह से हल्की बारिश जारी है। हालांकि तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 1.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 56% आर्द्रता के साथ लोगों को भीषण उमस और गर्मी का सामना करना पड़ा। बीते दो दिनों में राज्यभर में बारिश लगभग नहीं के बराबर रही, जिससे तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
You may also like
पुणे में 'संत तुकाराम' फिल्म के शो रद्द, निर्देशक बोले- 'हमें नुकसान हुआ'
आईसीसी डेवलपमेंट अवॉर्ड 2024 के विजेताओं का ऐलान
महाराष्ट्र: विधायक रोहित पवार के खिलाफ एफआईआर, पुलिस अधिकारियों से बहस का आरोप
अमेरिका ने मेक्सिकन उड़ानों पर लगाए नए प्रतिबंध, द्विपक्षीय समझौते के उल्लंघन का आरोप
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कनाडा और मलेशिया के लिए नियुक्त किए विशेष दूत