दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मुहर्रम के जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार से ताजिया टकरा जाने से उसमें करंट दौड़ गया। इस हादसे में कुल 24 लोग घायल हो गए हैं। वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच भी कर रही है। फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर बताी जा रही है।
हाईटेंशन तार से टकराई ताजिया
दरअसल, पूरा मामला जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र के काकोरहा गांव का बताया जा रहा है। यहां शनिवार की शाम को मुहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान ताजिया का एक हिस्सा ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से टकरा गया। दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा, ‘‘घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 घायल हो गए।" वहीं इस हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मुजफ्फरपुर में हुई झड़प
वहीं मुजफ्फरपुर जिले की एक अन्य घटना में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। जिले के बरियारपुर इलाके में जुलूस के दौरान झड़प होने का मामला सामने आया। इसे लेकर मुजफ्फरपर के एसएसपी सुशील कुमार ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब मुहर्रम का जुलूस बरियारपुर थाना क्षेत्र के गौरीहार इलाके से गुजर रहा था। उन्होंने कहा, "दो समुदायों के बीच तीखी बहस के बाद झड़प हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है।"
You may also like
एक कार हादसे के बाद अपनी ज़िंदगी में 12 साल पीछे चला गया यह शख़्स
राजनीति में फैसले अपने-पराये के आधार पर नहीं होते: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा
दिलीप जायसवाल ने अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज पर कब्जा किया : प्रशांत किशोर
डीपीएल के पिछले सीजन में कई रिकॉर्ड टूटे, इस बार उम्मीदें और भी बड़ी : रोहन जेटली
वैश्विक स्तर पर दिख रही भारतीय अर्थव्यवस्था की धाक, उच्च विकास दर के साथ तेजी से बढ़ रहा निर्यात