
पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी मिली है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पटना के साइबर क्राइम थाने में मामले की शिकायत दी है। ये धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से दी गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लोजपा (R) ने साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई शिकायत
लोजपा (R) के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने साइबर थाना पटना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज कराई और पुलिस प्रशासन से इस मामले में संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। भट्ट ने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला ही नहीं बल्कि दलित नेतृत्व पर भी कुठाराघात है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लोजपा के शिकायत पत्र में क्या लिखा है
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रवक्ता की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि आज सोशल मिडिया के माध्यम से टाइगर मेराज इदिसी के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक यूट्यूबर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी दी गई है, जो अपराधिक प्रवृति और गैरकानूनी कृत्यों मे संलिप्तता को दर्शाता है। कृपया मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई कर संदिग्ध अपराधी तो गिरफ्तार किया जाए।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साइबर थाना नीतीश चन्द्र धारिया ने बताया कि शुक्रवार को रात करीब 9 बजे एक मामला सामने आया है जिसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में पटना साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
समस्तीपुर में भी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने दी शिकायत
वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह ने इस मामले को लेकर समस्तीपुर साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। घटना के संबंध में अनुपम सिंह ने बताया कि एक यूट्यूबर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर चिराग पासवान की फोटो पर कमेंट के माध्यम से बम से उड़ाकर हत्या करने की धमकी दी है। कमेंट करने वाले लड़के का नाम टाइगर मिराज इदरीश है। इर्दिश के नाम से कमेंट किया गया है।
You may also like
Xiaomi 15T Pro की कीमत और फीचर्स हुए लीक! लॉन्च से पहले ही जानें सबकुछ
आईआईएम-कलकत्ता परिसर में महिला के साथ बलात्कार, छात्र गिरफ्तार
PMJJBY: सिर्फ 330 रुपये में पाएं 2 लाख का बीमा, वो भी घर बैठे! जानिए तरीका
बीकानेर मंडी में फसलों के भाव में उतार-चढ़ाव
Galaxy S26 सीरीज़ की पहली झलक आई सामने! डिज़ाइन और कैमरा देख फैंस रह गए दंग