राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो दिन में घर से गायब हुई तीन नाबालिग बालिका व एक बालक को सकुशल व सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया थाना प्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने सोमवार को बताया कि 5 सितम्बर को फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बच्ची बिना घर से कहीं चली गई है, शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला- फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं 6 सितम्बर को फरियादी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि पांच सितंबर की शाम कोई अज्ञात व्यक्ति दो बालिकाओं को घर से बहला-फुसलाकर भगा ले गया। उधर नाबालिग बालक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर महज कुछ ही घंटों में तीनों नाबालिग बालिकाओं और बालक को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, एसआई राकेश दामले, गोविंद मीना, जगदीश गोयल, पूजा राठौर, प्रआर.उमेश शर्मा, शैलेंन्द्र बैस, भोपाल वर्मा, आर.मनीष, धीरेन्द्र सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
You may also like
रात को बिस्तर` पर जाने से पहले लहसुन की सिर्फ 2 कलियों का नुस्खा अगर अपना लें शादीशुदा पुरुष फ़िर ज़िंदगी बन जाएगी खुशनुमा
शारीरिक संबंध पर` रखा गांव का नाम, अब ग्रामीण हुए परेशान, किसी को बताओं को शर्म से लाल हो जाते हैं
यदि आप भी` रेस्टोरेंट में शौक से खाते हैं तंदूरी रोटी तो संभल जाए, इसकी सच्चाई डराने वाली है
जाम और गंदगी के कारण अपर बाजार से मुंह मोड रहे ग्राहक : निराला
आम लोगों के मुददों को लेकर वृहद आंदोलन करेगी समिति : बेसरा